सुपर सॉकर को हरा आइजी पुलिस अंतिम चार में

फोटो :: फुटबॉल का लोगो- स्वर्गीय मोती प्रसाद सिन्हा मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगितासंवाददाता, मुजफ्फरपुरआइजी पुलिस की टीम स्वर्गीय मोती प्रसाद सिन्हा मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. बुधवार को खेले गये क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उसने सुरेश अचल सुपर सॉकर को 2-0 से पराजित किया. जिला स्कूल मैदान में खेले गये इस मुकाबले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 1:05 AM

फोटो :: फुटबॉल का लोगो- स्वर्गीय मोती प्रसाद सिन्हा मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगितासंवाददाता, मुजफ्फरपुरआइजी पुलिस की टीम स्वर्गीय मोती प्रसाद सिन्हा मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. बुधवार को खेले गये क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उसने सुरेश अचल सुपर सॉकर को 2-0 से पराजित किया. जिला स्कूल मैदान में खेले गये इस मुकाबले में शुरू से ही आइजी पुलिस के खिलाड़ी हावी रहे. लेकिन उन्हें गोल के लिए दूसरे हाफ तक इंतजार करना पड़ा. मैच के 51 वें मिनट में अरविंद शर्मा ने इस इंतजार को खत्म किया. 78 वें मिनट में सूरज कुमार ने एक और गोल कर टीम की बढ़त 2-0 कर दी. इसके बाद कोई गोल नहीं हो सका. आइजी पुलिस के जीत का अंतर और भी बड़ा होता, लेकिन सुरेश अचल सुपर सॉकर के गोलकीपर प्रिंस कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कम-से-कम आधा दर्जन गोल बचाये. उसे मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया.वहीं बुधवार को ही खेले गये प्री-क्वार्टर फाइनल में स्टूडेंट फुटबॉल एकेडमी ने केरमा फुटबॉल क्लब को 2-0 से पराजित किया. हाफ टाइम तक विजेता टीम 1-0 से आगे थी. यह गोल दसवें मिनट में रोहित कुमार ने किया. दूसरे हाफ में मैच खत्म होने से दस मिनट पूर्व पंकज कुमार ने एक और गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. रोहित को बेस्ट-22 का अवार्ड मिला. वूमेन व वेटरन के बीच होगा प्रदर्शनी मैच स्वर्गीय मोती प्रसाद सिन्हा मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता में 11 जुलाई का दिन विश्राम का है. इस दिन जिला महिला टीम वेटरन एकादश से एक प्रदर्शनी मैच खेलेगी. यह जिला स्कूल मैदान में ही खेला जायेगा. यह जानकारी जिला फुटबॉल संघ के संयुक्त सचिव मो शोएब ने दी.

Next Article

Exit mobile version