profilePicture

स्पेशल ओलंपिक में प्रतिभाग करने वालों को दी गई विदाई

– अंतराष्ट्रीय स्पेशल ओलंपिक में मुजफ्फरपुर से मो. मिनहाज का हुआ हैं एथेलेक्टिस मंे चयन- कोच के रूप में डॉ. शिवाजी कुमार जाएंगे उनके साथ संवाददाता, मुजफ्फपुर सफल सेमिनार हॉल सुस्ता रामदयालु नगर में अंतराष्ट्रीय स्पेशल ओलंपिक में भाग लेने वाले प्रतिभागी मो. मिनहाज और उनके कोच डॉ. शिवाजी कुमार का बुधवार को विदाई दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 1:05 AM

– अंतराष्ट्रीय स्पेशल ओलंपिक में मुजफ्फरपुर से मो. मिनहाज का हुआ हैं एथेलेक्टिस मंे चयन- कोच के रूप में डॉ. शिवाजी कुमार जाएंगे उनके साथ संवाददाता, मुजफ्फपुर सफल सेमिनार हॉल सुस्ता रामदयालु नगर में अंतराष्ट्रीय स्पेशल ओलंपिक में भाग लेने वाले प्रतिभागी मो. मिनहाज और उनके कोच डॉ. शिवाजी कुमार का बुधवार को विदाई दी गई। कार्यक्रम बिहार स्पेशल ओलंपिक के अध्यक्ष समीर कुमार द्वारा आयोजित किया गया। समीर कुमार ने बताया कि सफल विशेष स्कूल में मो. मिनहाज अहमद और उनके अंतर्राष्ट्रीय कोच डॉ. शिवाजी कुमार का चयन स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम 2015 के लिए हुआ है। आगामी 25 जुलाई से दो अगस्त तक लॉस एजेंलिस अमेरिका में ये लोग भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देश का नाम रोशन करेंगे। बताया कि बुधवार को ही पटना में विशेष शिविर में भाग लेंगे। वहां से 19 जुलाई को पटना से कोलकाता, हांगकांग होते हुए 20 जुलाई को लास एंजेलिस पहंुचेगे। 21 से 24 जुलाई को लास एंजेलिस में होस्ट सीटी कार्यक्रम में सम्मलित होंगे। साथ ही 25 जुलाई को उद्घाटन और दो अगस्त को समापन समारोह में भी उपस्थित रहेंगे। कहा कि हमारे के लिए गर्व की बात यह है कि इन लोगों का चयन देश स्तर पर हुआ है। इससे बिहार का नाम पूरे देश में रौशन हुआ है। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष विश्वकर्मा शर्मा, राजेश आनंद, राजेश रौशन, पिंटू कुमार, रामदयाल कुमार, सौरभ, सुबोध कुमार, संजय कुमार, अमन कुमार, छवि कुमारी, मीरा, आशीष आदि लोगों ने शुभकामना दी। कार्यक्रम का संचालन पप्पू ठाकुर ने किया।

Next Article

Exit mobile version