फोटो :: केनरा बैंक चंदवारा शाखा में इफ्तार रोजदार
रोजा की खबर में पैकेज, फोटो दीपक में 36 व 37 नंबरसंवाददाता, मुजफ्फरपुर केनरा बैंक चंदवारा शाखा में बुधवार की शाम दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें शहर के करीब एक सौ से अधिक रोजदार शरीक हुए. शाखा प्रबंधक उमेश कुमार सिन्हा ने बताया कि शाखा की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में रमजान […]
रोजा की खबर में पैकेज, फोटो दीपक में 36 व 37 नंबरसंवाददाता, मुजफ्फरपुर केनरा बैंक चंदवारा शाखा में बुधवार की शाम दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें शहर के करीब एक सौ से अधिक रोजदार शरीक हुए. शाखा प्रबंधक उमेश कुमार सिन्हा ने बताया कि शाखा की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में रमजान की मुबारक बाद दी गई. साथ ही उन्हें एनआरआइ खाते संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई. इफ्तार पार्टी में मुख्य शाखा से एसएम हरिश कुमार, जूरन छपरा शाखा के राजेश कुमार, भगवानपुर शाखा के पीएन गुप्ता, अघोरिया बाजार शाखा के आरएम झा, रामदयालु शाखा के कमलेश कुमार, करेंसी चेस्ट शाखा के राजीव कुमार, चंदवारा शाखा के अमित कुमार, कीर्ति अग्रवाल, अली अकबर रजा, रजनीश कुमार, राजेश कुमार नूर आलम, शारदा रंजन आदि मौजूद थे.