पत्नी की हत्या में पति को दस साल की सजा
मुजफ्फरपुर.मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोरसंडी गांव निवासी जय प्रकाश राय को अपनी पत्नी अंजू देवी की हत्या के मामले में एडीजे चतुर्थ एसएन श्रीवास्तव ने दस साल की सजा सुनायी है. इस संबंध में मोतीपुर के ही सिंगैला निवासी अंजू के भाई धीरेंद्र कुमार ने जनवरी 2009 में थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें […]
मुजफ्फरपुर.मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोरसंडी गांव निवासी जय प्रकाश राय को अपनी पत्नी अंजू देवी की हत्या के मामले में एडीजे चतुर्थ एसएन श्रीवास्तव ने दस साल की सजा सुनायी है. इस संबंध में मोतीपुर के ही सिंगैला निवासी अंजू के भाई धीरेंद्र कुमार ने जनवरी 2009 में थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें आरोप था कि जय प्रकाश व उसके परिवार के अन्य सदस्यों पर एक लाख रुपये दहेज के लिए दबाव बनाने व इनकार करने पर प्रताडि़त कर हत्या कर देने का आरोप लगाया था. गवाहों के बयान व साक्ष्य के आधार पर बुधवार को न्यायालय ने मामले में सजा सुनायी. खबड़ा कांड में प्रमोद की गवाहीमुजफ्फरपुर.खबड़ा में विवि कर्मी कुमार परिवेश सहित छह लोगों सामूहिक हत्याकांड में बुधवार को उसके चचेरे भाई प्रमोद कुमार का कोर्ट में बयान दर्ज हुआ. वह पियर थाना क्षेत्र के संुदरपुर गांव निवासी है. उसने कोर्ट को बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वह घर से खबड़ा पहुंचा. उनके सामने पुलिस ने मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार की. जिस पर उन्होंने हस्ताक्षर किया. कुमार परिवेश की निजी डायरी की जब्ती सूची पर भी उनका ही हस्ताक्षर है. हालांकि उसने किसी अभियुक्त को पहचानने की बात से इनकार किया. साथ ही घटना के कारणों पर भी अनभिज्ञता जतायी.