चार लाख छात्राओं को किशोरी स्वास्थ्य योजना का लाभ

संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में कक्षा सातवीं से 12वीं तक की चार लाख से अधिक छात्राओं को किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना का लाभ मिलेगा. इस योजना में छात्राओं को 150 रुपये सालाना दिया जाना है. डीपीओ लेखा कार्यालय ने सभी प्रधानाध्यापकों से निर्धारित फॉर्मेट पर डिमांड भेजने को कहा है. किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम का लाभ कक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 8:06 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में कक्षा सातवीं से 12वीं तक की चार लाख से अधिक छात्राओं को किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना का लाभ मिलेगा. इस योजना में छात्राओं को 150 रुपये सालाना दिया जाना है. डीपीओ लेखा कार्यालय ने सभी प्रधानाध्यापकों से निर्धारित फॉर्मेट पर डिमांड भेजने को कहा है. किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम का लाभ कक्षा सातवीं से 12वीं तक की छात्राओं को ही दिया जाना है. इसके लिए 12 से 18 वर्ष का आयु वर्ग भी निर्धारित किया गया है. डीपीओ लेखा अतीउरहमान ने बताया कि जिले में करीब चार लाख से अधिक छात्राएं इस योजना की पात्रता पूरी कर रही हैं. सरकार से जारी मानक को पूरा करने वाली सभी छात्राओं को अनिवार्य रूप से योजना की रकम दी जायेगी. इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version