मान गये दीपलाल, नहीं करेंगे अनशन … नगर निगम
– वार्ड 45 की समस्या को लेकर अनशन पर बैठने की दी थी चेतावनी – डिप्टी मेयर की मौजूदगी में नगर आयुक्त से बातचीत के बाद निकला हल संवाददाता, मुजफ्फरपुरवार्ड की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर नगर आयुक्त के खिलाफ मोरचा खोल आमरण अनशन पर बैठने की घोषणा कर चुके वार्ड 45 के पार्षद […]
– वार्ड 45 की समस्या को लेकर अनशन पर बैठने की दी थी चेतावनी – डिप्टी मेयर की मौजूदगी में नगर आयुक्त से बातचीत के बाद निकला हल संवाददाता, मुजफ्फरपुरवार्ड की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर नगर आयुक्त के खिलाफ मोरचा खोल आमरण अनशन पर बैठने की घोषणा कर चुके वार्ड 45 के पार्षद दीपलाल राम अब मान गये हैं. गुरुवार को डिप्टी मेयर सैयद माजिद हुसैन के नेतृत्व में पार्षदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त से मुलाकात की. इसमें पार्षद दीपलाल राम की मांगों पर काफी देर तक चर्चा हुई. इसके बाद नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने एक सप्ताह के अंदर उनकी मांगों को पूरा करने की बात कही. पार्षद दीपलाल राम की मांग चर्च रोड में आवागमन को बाधित कर रहे दो पेड़ को काटने के साथ खराब वैपर लाइटों की मरम्मत एवं सड़क निर्माण के बाद छोड़ी गयी मिट्टी हटाना आदि शामिल है. दीपलाल राम ने बताया कि पार्षद राजा विनीत, ममता सिंह, मो अब्दुल्लाह, मो अंजार आदि की मौजूदगी में नगर आयुक्त से बातचीत हुई है. इस कारण 10 जुलाई से प्रस्तावित अनशन के फैसला को वापस ले लिया गया है.