पॉलीथिन फैक्टरी पर लगेगी रोक, भेजा जायेगा प्रस्ताव
मुजफ्फरपुर: पॉलीथिन तैयार करने वाले फैक्टरी पर रोक लगे, इसके लिए निगम बोर्ड से प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजा जायेगा. ताकि राज्य स्तर से मामले में कार्रवाई हो सके. शुक्रवार को मिठनपुरा स्थित आम्रपाली ऑडिटोरियम में मेयर वर्षा सिंह की अध्यक्षता में पॉलीथिन रोक के लिए विशेष बैठक हुई. बैठक में पार्षदों व व्यवसायी […]
मुजफ्फरपुर: पॉलीथिन तैयार करने वाले फैक्टरी पर रोक लगे, इसके लिए निगम बोर्ड से प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजा जायेगा. ताकि राज्य स्तर से मामले में कार्रवाई हो सके. शुक्रवार को मिठनपुरा स्थित आम्रपाली ऑडिटोरियम में मेयर वर्षा सिंह की अध्यक्षता में पॉलीथिन रोक के लिए विशेष बैठक हुई. बैठक में पार्षदों व व्यवसायी संघों से सुझाव लिये गये, साथ ही कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिये गये. मेयर वर्षा सिंह ने कहा कि नियम को सख्ती से लागू करने से शहर पॉलीथिन मुक्त हो सकता है, जिसमें शहरवासियों का सहयोग काफी महत्वपूर्ण है. बैठक में शामिल पार्षद व व्यवसायी संघों ने भी इसका समर्थन किया.
नगर आयुक्त सीता चौधरी ने बताया कि 40 माइक्रोन से कम के पॉलीथिन बेचने वाले होल सेलर को पहले 200 रुपये जुर्माना किया जायेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है. धीरे-धीरे पांच सौ से एक हजार रुपये तक जुर्माने की राशि वसूली जायेगी. बैठक में डिप्टी मेयर सैयद माजिद हुसैन, नगर सचिव मनोज कुमार, पार्षद रानी बेगम, अर्चना पंडित, ममता सिंह, मोहम्मद अंजार, आनंद कुमार महतो, शीतल गुप्ता, इकबाल कुरैशी, केपी पप्पू, राजा विनीत कुमार, निगम के वरीय टैक्स दारोगा अशोक कुमार सिंह, सामान्य शाखा प्रभारी अमरेंद्र सिन्हा उपस्थित थे.
डिस्पोजल पर भी लगे रोक
शहर में चाय के कप के रूप में धड़ल्ले से उपयोग किये जा रहे प्लास्टिक के ग्लास पर भी रोक लगाने को लेकर पार्षदों ने सुझाव दिये. इसके लिए व्यवसायी संघ व पार्षद भी अपने-अपने क्षेत्र में दुकानदारों को समझायेंगे. साथ ही चाय दुकानदारों को भी कागज का कप उपयोग में लाने के लिए जागरूक किया जायेगा.
पार्षद करेंगे सहयोग
शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने में पार्षद सहयोग करेंगे. किसी भी वार्ड में अगर पॉलीथिन बेचने की दुकान हो तो इसकी सूचना वार्ड पार्षद धावा दल को देंगे. इसके साथ ही सभी वार्ड पार्षद अपने-अपने वार्ड में लोगों को पॉलीथिन उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक करेंगे.