संवाददाता, मुजफ्फरपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस गुरुवार को सुबह आठ बजे कार्यालय पर पूरे उत्साह से मनाया गया. कार्यकर्ताओं ने परिषद का ध्वज फहराया और वंदे मातरम का गान किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ, जिसमें परिषद के उद्देश्यों पर चर्चा हुई. इस दौरान विश्वविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया. राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य केशरी नंदन शर्मा ने कहा कि परिषद की स्थापना राष्ट्र को पूर्ण वैभव तक पहुंचाने तथा छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति बनाने के ध्येय को पूरा करने के लिए की गयी. 1949 से आज तक परिषद ने लगातार नयी ऊंचाइयों को हासिल किया है. देश में सामरिक समस्या हो, आर्थिक हो या राजनैतिक, परिषद के कार्यकर्ता सभी का सामना करते हुए पूरे विश्व में अपनी व अपने देश की पहचान बनाने में सफल हुए हैं. परिषद आज दुनिया का सबसे बड़ा व अनुशासित छात्र संगठन है. नगर उपाध्यक्ष डा. कौशल किशोर चौधरी ने युवाओं से राष्ट्र सेवा करने के लिए परिषद से जुड़ने का आह्वान किया. पौधरोपण भी किया गया, जिसका शुभारंभ डा. रामचंद्र सिंह ने किया. साथ में डा. पीएन शर्मा, डा. शिव दीपक शर्मा, डा. सीके दास भी थे. कार्यक्रम में परिषद परिसर मंत्री सुची कुमारी, पूजा कुमारी, नगर सह मंत्री रामवर्द्धन, उपाध्यक्ष अजीत कुमार, लोकेश कुमार, धनंजय कुमार, जितेन्द्र कुमार, किशन कुमार, राहुल, नितेश कुमार, राहुल कुमार आदि थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर गूंजा वंदे मातरम
संवाददाता, मुजफ्फरपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस गुरुवार को सुबह आठ बजे कार्यालय पर पूरे उत्साह से मनाया गया. कार्यकर्ताओं ने परिषद का ध्वज फहराया और वंदे मातरम का गान किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ, जिसमें परिषद के उद्देश्यों पर चर्चा हुई. इस दौरान विश्वविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया. राष्ट्रीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement