वर्ष 2004 से नामांकित होने वाले छात्रों का देंगे ब्योरा
व्यापमं घोटाले की जांच के लिए एसआइटी टीम को सौंपी जायेगी रिपोर्टमुजफ्फरपुर. व्यापमं मामले में इन दिनों मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मचा हुआ है. प्रत्येक छात्र यह जानने को उत्सुक है कि आखिर कौन इस मामले में दोषी है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विकास कुमार ने अपने पास वर्ष 2004 से अब तक सभी […]
व्यापमं घोटाले की जांच के लिए एसआइटी टीम को सौंपी जायेगी रिपोर्टमुजफ्फरपुर. व्यापमं मामले में इन दिनों मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मचा हुआ है. प्रत्येक छात्र यह जानने को उत्सुक है कि आखिर कौन इस मामले में दोषी है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विकास कुमार ने अपने पास वर्ष 2004 से अब तक सभी नामांकित छात्रों का ब्योरा रख लिया है. वे सभी जानकारी एसआइटी टीम को उपलब्ध करायेंगे. प्राचार्य डॉ विकास ने कहा कि जब भी एसआइटी की टीम यहां पहंुचेगी वे मांगी गयी सभी जानकारियां देंगे.