ट्रक के ठोकर से रेलकर्मी की मौत, एनएच घंटों जाम
फोटो : दीपक – कुढ़नी रेलवे स्टेशन पर कार्यरत थे अनिल – पुलिस के आश्वासन के बाद टूटा जाम वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही चौक पर गुरुवार की शाम छह बजे के करीब गैस सिलिंडर से भरे ट्रक ने रेलकर्मी को ठोकर मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. […]
फोटो : दीपक – कुढ़नी रेलवे स्टेशन पर कार्यरत थे अनिल – पुलिस के आश्वासन के बाद टूटा जाम वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही चौक पर गुरुवार की शाम छह बजे के करीब गैस सिलिंडर से भरे ट्रक ने रेलकर्मी को ठोकर मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एनएच-28 को दो घंटे तक जाम कर दिया. गुस्साए लोगों ने एक मारुति कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पर सदर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार झा मौके पर पहंुचे. ट्रक को कब्जे में लेकर जब्त कर लिया. लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया. पारू थाना निवासी मदन छपरा गांव निवासी अनिल कुमार सिंह कुढ़नी रेलवे स्टेशन पर कार्यरत थे. गुरुवार की शाम करीब छह बजे वे अपनी बाइक से घर लौट रहे थे. इसी बीच साइंस कॉलेज के पास गैस सिलिंडर से भरे ट्रक ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एनएच-28 को जाम कर बवाल मचाया. बाद में पुलिस द्वारा आश्वासन देने के बाद लोग शांत हुए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ट्रक ड्राइवर पुलिस के हाथ नहीं आ सका.