निगम का कार्य संस्कृति होगा हाइटेक …. नगर निगम
– नगर निगम के सात कर्मचारियों का गया में चल रहा प्रशिक्षण – गया में सुपर सकर मशीन भी एक सप्ताह के लिए जाम नालों की करेगा उड़ाही संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम के कार्यों को हाइटेक बनाने के साथ सालों पुरानी ढर्रा पर चले आ रहे कार्य संस्कृति को बदलने के उद्देश्य से निगम कर्मी प्रशिक्षित […]
– नगर निगम के सात कर्मचारियों का गया में चल रहा प्रशिक्षण – गया में सुपर सकर मशीन भी एक सप्ताह के लिए जाम नालों की करेगा उड़ाही संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम के कार्यों को हाइटेक बनाने के साथ सालों पुरानी ढर्रा पर चले आ रहे कार्य संस्कृति को बदलने के उद्देश्य से निगम कर्मी प्रशिक्षित होंगे. इसके लिए निगम के अधिकारी व कर्मचारियों को दूसरे-दूसरे नगर निगम में भेजा जायेगा. फिलहाल सात कर्मचारियों को गया नगर निगम भेजा गया है. गया से प्रशिक्षित होने के बाद दूसरे जगह भी भेजा जायेगा. तीन से चार दिनों तक सातों कर्मचारी गया में रू क कर वहां के कार्य संस्कृति को देखेंगे. बताया जाता है कि बिहार में गया नगर निगम इन दिनों बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं. इसी को देखते हुए यहां के कर्मचारियों को गया भेजा गया है. कर्मचारी वहां विभिन्न शाखाओं का अलग-अलग कार्य प्रणाली को देखेंगे. वहां के कर्मचारी को भी अपने निगम के बेहतरी कार्य को बतायेंगे. इसमें जल कार्य अधीक्षक उदय शंकर प्रसाद सिंह के साथ वरीय टैक्स दारोगा अशोक कुमार सिंह, टैक्स दारोगा नूर आलम, सामान्य शाखा प्रभारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, लेखा प्रभारी अखिलेश कुमार सिन्हा, स्थापना प्रभारी रत्नेश प्रसाद सिंह आदि शामिल है. नगर आयुक्त ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग से सहमति लेकर कर्मचारियों का भेजा गया है. वहां से लौटने के बाद दूसरे जगह भी भेजा जायेगा. इसका मकसद कार्य संस्कृति में बदलाव लाते हुए शहरवासी को बेहतर से बेहतर नगरीय सुविधा देना है. इधर, सुपर सकर मशीन को भी गया भेजा गया है. मशीन एक सप्ताह तक गया में रह कर वहां के जाम नालों की सफाई करेगा. इसके बाद फिर मशीन मुजफ्फरपुर वापस लौट जायेगी.