सम्मेलन की तैयारी को विधायक ने की बैठक
संवाददाता, मुजफ्फरपुरभाजपा का मुजफ्फरपुर विधान सभा सम्मेलन 12 जुलाई को हो रहा है, जिसकी तैयारी के लिए शुक्रवार को स्पीकर चौक स्थित अटल सभागार में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. नगर विधायक ने सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि यह विधानसभा सम्मेलन मुजफ्फरपुर की राजनीति में एक नई लकीर खींचने का काम करेगा. लालू-नीतीश का जंगलराज […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुरभाजपा का मुजफ्फरपुर विधान सभा सम्मेलन 12 जुलाई को हो रहा है, जिसकी तैयारी के लिए शुक्रवार को स्पीकर चौक स्थित अटल सभागार में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. नगर विधायक ने सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि यह विधानसभा सम्मेलन मुजफ्फरपुर की राजनीति में एक नई लकीर खींचने का काम करेगा. लालू-नीतीश का जंगलराज खत्म होने की शुरूआत हो चुकी है. बिहार की जनता परिवर्तन की आंधी उठाकर सत्ता का तख्ता पलट करेगी. पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो. लालमोहन प्रसाद सिंह ने कहा कि अपराध, अहंकार व भ्रष्टाचार का खात्मा इस बार तय है. पांडेय सुशील ने कहा कि कार्यकर्ता चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. सम्मेलन प्रभारी राकेश चंद्र सम्राट ने मंडल स्तर पर तैयारियों की समीक्षा की. पश्चिमी नगर मंडल में सम्मेलन के लिए सिद्धार्थ कुमार को संयोजक बनाया. बैठक में हरिओम कुमार, टिंकू शुक्ला, भोला चौधरी, मोहन पाल, राकेश पटेल, विवेक गौरव, रौशन, संतोष रंजन, विनय भारद्वाज, विजय महतो, कुंदन कुमार, संतोष रंजन, मनोज झा, राजीव कुमार, प्रभात कुमार, संजय तिवारी, कर्मवीर मिश्र, संजीव कुमार सिंह आदि थे. अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष तेज नारायण शर्मा, संचालन युवा मोर्चा महामंत्री संजीव झा ने किया.