शहर के आठ वार्डों में सोमवार से बंटेगा कूपन

– आपूर्ति विभाग ने नगर-निगम में भेजा 210 बंडल कूपन – अंत्योदय, अन्नपूर्णा के साथ राशन-केरोसिन कूपन शामिल- तकनीकी कारणों से शनिवार से नहीं बंटेगा कूपन संवाददाता, मुजफ्फरपुरकेंद्र सरकार के खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मानक अहर्ता रखने वाले परिवारों के बीच राशन-केरोसिन कूपन सोमवार से नगर निगम बांटेगा. पहले शनिवार से कार्ड वितरण की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 10:04 PM

– आपूर्ति विभाग ने नगर-निगम में भेजा 210 बंडल कूपन – अंत्योदय, अन्नपूर्णा के साथ राशन-केरोसिन कूपन शामिल- तकनीकी कारणों से शनिवार से नहीं बंटेगा कूपन संवाददाता, मुजफ्फरपुरकेंद्र सरकार के खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मानक अहर्ता रखने वाले परिवारों के बीच राशन-केरोसिन कूपन सोमवार से नगर निगम बांटेगा. पहले शनिवार से कार्ड वितरण की तिथि घोषित थी, लेकिन तकनीकी कारणों से नगर आयुक्त ने दो दिनों के लिए इसे टाल दिया है. अब सोमवार से वार्ड जमादार अपने-अपने अंचल के एक-एक वार्ड में तीन दिनों तक कैंप लगा कर कूपन का वितरण करेंगे. इसके लिए वार्ड के सामुदायिक भवन, स्थल या स्कूल को चिह्नित किया गया है. पहले चरण में आठों अंचल के एक-एक वार्ड में होगा. इसमें वार्ड एक, 11, 20, 16, 38, 35 व 07 शामिल हैं. वार्ड एक के प्राथमिक विद्यालय झिटकहियां, वार्ड 11 के बड़ी करबला आदर्श मध्य विद्यालय कटही पुल के समीप, वार्ड 20 में आदर्श मध्य विद्यालय बैंक रोड, 16 में मारवाड़ी हाइ स्कूल चंदवारा, 38 में मिल्लत उर्दू प्राथमिक विद्यालय महाराजी पोखर, 35 में नॉर्थ बिहार कोचिंग टरहा टोला आमगोला व वार्ड 07 में गोविंद मंदिर बीबीगंज में कैंप लगा कूपन का वितरण होगा. इस दौरान राशन-केरोसिन कूपन के साथ अंत्योदय व अन्नपूर्णा योजना का कूपन का भी वितरण होगा.

Next Article

Exit mobile version