ट्रेनिंग व सहायक के बाद भी 268 मत हुए खराब
मुजफ्फरपुर : जदयू प्रत्याशी दिनेश प्रसाद सिंह की टीम का वोटर को प्रशिक्षित करने के लिए पसीना बहाना काम नहीं आया है. मीनाक्षी होटल में ट्रेनिंग के लिए चलाये गये विशेष कैंप के बाद भी 268 वोटर का मत खराब हो गया है. यह सभी लोगों ने सही तरीके से वोट किया होता तो दिनेश […]
मुजफ्फरपुर : जदयू प्रत्याशी दिनेश प्रसाद सिंह की टीम का वोटर को प्रशिक्षित करने के लिए पसीना बहाना काम नहीं आया है. मीनाक्षी होटल में ट्रेनिंग के लिए चलाये गये विशेष कैंप के बाद भी 268 वोटर का मत खराब हो गया है. यह सभी लोगों ने सही तरीके से वोट किया होता तो दिनेश सिंह का जीत का अंतर और अधिक होता है. अधिकांश रद्द वोट जदयू उम्मीदवार के ही पक्ष में डाले गये थे. यही नहीं निरक्षर व विकलांग मतदाता को प्रशासन की ओर सहायक भी दिये गये थे, लेकिन इसके बाद गलत वोटिंग हुई. काफी संख्या में मतपत्र को अवैध घोषित करना पड़ा.