इमरजेंसी में डॉक्टर नहीं, लोगों ने किया हंगामा

सतपुरा से छत से गिर कर घायल गुडि़या को लाये थे परिजनइमरजेंसी में डॉक्टर के नहीं होने पर आक्रोशित हुए लोगडॉक्टर पहुंचे भी तो इलाज से किया इनकारसीरियस होने की बात कह एसकेएमसीएच कर दिया रेफरवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल के इमरजेंसी में डॉक्टर के नहीं होने के कारण शुक्रवार की सुबह 9 बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 11:04 PM

सतपुरा से छत से गिर कर घायल गुडि़या को लाये थे परिजनइमरजेंसी में डॉक्टर के नहीं होने पर आक्रोशित हुए लोगडॉक्टर पहुंचे भी तो इलाज से किया इनकारसीरियस होने की बात कह एसकेएमसीएच कर दिया रेफरवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल के इमरजेंसी में डॉक्टर के नहीं होने के कारण शुक्रवार की सुबह 9 बजे छत से गिरकर घायल लड़की के परिजनों ने जम कर हंगामा किया. सतपुरा निवासी 18 वर्षीया गुडि़या छत से गिर कर घायल हो गयी थी. उसका सिर फुट गया था. साथ ही चोटें भी आयी थी. उसे लेकर परिजन जब सदर अस्पताल के इमरजेंसी पहुंचे तो यहां कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे. परिजनों ने जब डॉक्टरों के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि डॉ पीएन वर्मा की ड्यूटी है. इसके बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. कुछ देर बाद जब डॉ वर्मा ड्यूटी पर आये तो उन्होंने लड़की का इलाज करने के बजाय उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. जबकि परिजन उसे टांका लगाने की बात कह रहे थे. लड़की के रेफर किये जाने के बाद परिजनों ने और हंगामा शुरू कर दिया. यह करीब आधे घंटे तक चला. हालांकि डॉक्टर सीरियस होने की बात कह उसे देखने के लिए तैयार नहीं थे. आखिरकार इलाज नहीं होने पर परिजनों को लड़की को लेकर एसकेएमसीएच जाना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version