पूर्व विधायक के निधन पर शोक
मुजफ्फरपुर.पूर्व विधायक अरूण कुमार सिन्हा के निधन पर पूर्व सांसद आनंद मोहन एवं लवली आनंद के पुत्र चेतन आनंद ने भी गहरा शोक व्यक्त किया हैं.यूवा नेता चेतन ने बताया कि जब वे बचपन में जेल में बंद के दौरान अरूण अंकल से मिलने जाते थे तो वे अभिभावक क ी तरह हम भाई बहन […]
मुजफ्फरपुर.पूर्व विधायक अरूण कुमार सिन्हा के निधन पर पूर्व सांसद आनंद मोहन एवं लवली आनंद के पुत्र चेतन आनंद ने भी गहरा शोक व्यक्त किया हैं.यूवा नेता चेतन ने बताया कि जब वे बचपन में जेल में बंद के दौरान अरूण अंकल से मिलने जाते थे तो वे अभिभावक क ी तरह हम भाई बहन को प्यार करते थे.वे अच्छे शिक्षाविद,सुलझे नेता,बेहतरीन इंसान थे.हम उन्हें हमेशा याद करेगें.