21 के बिहार बंद को लेकर 15 से 20 तक चलेगा अभियान
संवाददाता, मुजफ्फरपुरराज्य व केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति को लेकर वामदलों के आह्वान पर 21 जुलाई को बिहार बंद को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कार्यकारिणी की बैठक चंद्रशेखर भवन स्थित जिला कार्यालय में हुई. इसमें बंदी की कामयाबी के लिए 15 से 20 जुलाई तक जिला में वामदलों […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुरराज्य व केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति को लेकर वामदलों के आह्वान पर 21 जुलाई को बिहार बंद को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कार्यकारिणी की बैठक चंद्रशेखर भवन स्थित जिला कार्यालय में हुई. इसमें बंदी की कामयाबी के लिए 15 से 20 जुलाई तक जिला में वामदलों के साथ संयुक्त रूप से सघन राजनैतिक अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. इसके तहत जिले के विभिन्न चौक-चौराहों पर सभा, नुक्कड़ सभा, जुलूस, मशाल जुलूस तथा पर्चा वितरण के जरिये केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जनता के साथ की जा रही धोखाधड़ी का परदाफाश किया जायेगा. वहीं सभी वामदलों का प्रखंड स्तर पर बैठक कर तैयारी की समीक्षा करने तथा बंदी की पूर्व संध्या 20 जुलाई को मशाल जुलूस निकालने का निर्णय हुआ. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बंदी को सफल बनाने के लिए व्यवसायी, ऑटो-बस यूनियन, छात्र नौजवानों से अपील की जायेगी. बैठक में जिला सचिव अजय कुमार सिंह, राज्य परिषद सदस्य विद्या सिंह, पूर्व विधायक जनकधारी प्रसाद कुशवाहा, केदारनाथ गुप्ता, अवधेश पासवान, मो युनूस, शत्रुघ्न प्रसाद, रमेश राम, राम एकबाली राय, अजीत कुमार, रंजन महतो, समीर अहमद, एसएस मिश्रा, इंदू सिंह, रघुवर भक्त आदि शामिल थे.