दहेज के लिए पति कर रहा प्रताडि़त

– मिठनपुरा थाना के शास्त्री नगर मोहल्ले का मामला – दो साल पहले की थी लव मैरिज शादी संवाददाता, मुजफ्फरपुर,पति की प्रताड़ना से तंग आ चुकी महिला ने एसपी से न्याय की गुहार लगायी है. शास्त्री नगर निवासी रेखा की शादी राजेश से लव मैरिज हुई थी. शादी के दो साल बाद उसका एक बच्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 11:04 PM

– मिठनपुरा थाना के शास्त्री नगर मोहल्ले का मामला – दो साल पहले की थी लव मैरिज शादी संवाददाता, मुजफ्फरपुर,पति की प्रताड़ना से तंग आ चुकी महिला ने एसपी से न्याय की गुहार लगायी है. शास्त्री नगर निवासी रेखा की शादी राजेश से लव मैरिज हुई थी. शादी के दो साल बाद उसका एक बच्चा हुआ. बच्चा होने के बाद राजेश अब उसे दहेज के लिए प्रताडि़त कर रहा है. महिला का आरोप है कि शादी के दो साल तक सब कुछ ठीक ठाक रहा, लेकिन दो साल के बाद अचानक वह मेरे से दो लाख रुपये की मांग करने लगे. इस बात का मैंने विरोध किया तो मुझे मारने पीटने लगे. आए दिन मार पीट की इस घटना की वजह से पिछले छह माह से अपने मायके में रह रही हंू. मायके में अकेेले होने की वजह से वह आए दिन आता है और जान से मारने की धमकी दे रहा है. मामले को संज्ञान में लेते हुए मिठनपुरा थाना की पुलिस जांच शुरू कर दी है.