चार माह में छह बार टूटे ओएचइ तार, अधिकारियों ने कहा, सामान्य बात
मुजफ्फरपुर. रेलवे के ओएचइ तार टूटने को रेलवे के वरीय पदाधिकारी सामान्य बात मानते हैं. वरीय अधिकारियों का कहना है कि कहीं भी शॉट लग कर तार टूट सकता है. रार्लन एंड टुब्रो कंपनी ने जो कार्य किया है, वह सही है. ओएचइ तार टूटने से मुजफ्फरपुर जंकशन पर पोल में आयी करंट से एक […]
मुजफ्फरपुर. रेलवे के ओएचइ तार टूटने को रेलवे के वरीय पदाधिकारी सामान्य बात मानते हैं. वरीय अधिकारियों का कहना है कि कहीं भी शॉट लग कर तार टूट सकता है. रार्लन एंड टुब्रो कंपनी ने जो कार्य किया है, वह सही है. ओएचइ तार टूटने से मुजफ्फरपुर जंकशन पर पोल में आयी करंट से एक यात्री की मौत हो गयी थी व आधा दर्जन यात्री झुलस कर घायल हो चुके हैं. इसके बाद भी अधिकारियों की नींद नहीं खुल रही है. विद्युतीकरण करने वाली कंपनी लार्सन एंड टुब्रो का कार्य पूरा करने व सीआरएस के निरीक्षण के चार माह के अंदर छह बार ओएचइ तार टूटा कर जमीन पर झूलने लगा. मार्च माह में सीहो स्टेशन के समीप ओएचइ का तार टूटा कर गिर गया. इसके बाद इसी महीने में तुर्की स्टेशन के पास ओएचइ तार टूटा. मई माह में कुढ़नी स्टेशन के समीप ओएचइ तार टूटा कर गिरा हुआ था. ग्रामीणों ने देखा व स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी. जून माह में मुजफ्फरपुर जंकशन के यार्ड के समीप तार टूटने से आधा दर्जन यात्री घायल हुए. इसी माह में नारायणपुर अनंत स्टेशन पर तार टूट कर गिर गया. जुलाई में तुर्की स्टेशन के समीप तार टूटा कर नीचे झूल गया.