पीडब्ल्यूडी पंप चालू, सादपुरा व कंपनीबाग अब भी ठप

– सादपुरा व कंपनीबाग दोनों पंपों की फूटी पाइप – सेहरी के वक्त पानी सप्लाइ पर संकटसंवाददाता, मुजफ्फरपुरपानी संकट झेल रहे माड़ीपुर, बटलर इलाके से जुड़े लोगों को बड़ी राहत मिली है. चार दिनों से पीडब्ल्यूडी के जले मोटर को बदल कर नया मोटर लगाया गया है. हालांकि, कंपनीबाग व सादपुरा पंपों की पाइप व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 8:05 PM

– सादपुरा व कंपनीबाग दोनों पंपों की फूटी पाइप – सेहरी के वक्त पानी सप्लाइ पर संकटसंवाददाता, मुजफ्फरपुरपानी संकट झेल रहे माड़ीपुर, बटलर इलाके से जुड़े लोगों को बड़ी राहत मिली है. चार दिनों से पीडब्ल्यूडी के जले मोटर को बदल कर नया मोटर लगाया गया है. हालांकि, कंपनीबाग व सादपुरा पंपों की पाइप व क्रॉफ्ट टूटने के कारण दूसरे दिन भी पंप नहीं बन पाया है. इस कारण दोनों पंप से जुड़े मुसलिम बहुल इलाके में पानी की किल्लत बरकरार है. लोग किसी तरह पानी की व्यवस्था कर रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी सुबह-सुबह सेहरी के वक्त हो रही है. हालांकि, निगम प्रशासन का कहना है कि कंपनीबाग पंप को रविवार को चालू कर दिया जायेगा. वहीं सादपुरा पंप सोमवार की शाम तक चालू होने की उम्मीद है. दोनों पंप की फूटी पाइप व क्रॉफ्ट को बदलने के लिए समान मंगा लिया गया है. मिस्त्री की कमी रहने के कारण उसे ठीक करने में परेशानी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version