बच्चों से ऐसे जुड़े की बच्चे पढ़ाई को बोझ न समझे

मुजफ्फरपुर. नारथर्न सहोदय स्कूल कम्पलेक्स की ओर से ट्राइडेंट पब्लिक स्कूल में सीसीइ विषय पर उत्तर बिहार के सीबीएसइ मान्यता प्राप्त स्कूलों से शिक्षकों के लिये कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मोतिहारी से शिक्षकों ने भाग लिया. जे बी कुलकर्णी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए सीबीएसइ के सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 1:04 AM

मुजफ्फरपुर. नारथर्न सहोदय स्कूल कम्पलेक्स की ओर से ट्राइडेंट पब्लिक स्कूल में सीसीइ विषय पर उत्तर बिहार के सीबीएसइ मान्यता प्राप्त स्कूलों से शिक्षकों के लिये कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मोतिहारी से शिक्षकों ने भाग लिया. जे बी कुलकर्णी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए सीबीएसइ के सभी पहलुओं पर बारीकी से व्याख्यान दिया व शिक्षकों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने विद्यालयों में छात्रों से ऐसे जुड़े कि बच्चे पढ़ाई को बोझ ने समझे. उन्होंने विद्यालय प्रबंधकों और शिक्षकों से अपील की कि छात्रों के प्रतिभा को ध्यान में रखते हुए पढ़ावें. शिक्षकों का स्वागत उमेश उपाध्याय ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सतीश कुमार झा ने किया. कार्यशाला में आये सभी शिक्षकों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी दिया गया.

Next Article

Exit mobile version