– मार्बल लगाने के नाम पर घर देखने के दौरान चुराये गहने – नतृकी ने मिठनपुरा थाने में की शिकायतवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर के रेड लाइट एरिया में नर्तकी के कोठे पर मुजरा सुनने पहुंचा युवक मनीष कुमार ने उसके गहनों की चोरी कर ली. इस मामले में नतृकी ने मिठनपुरा थाने में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. ऐसे की चोरीरेड लाइट एरिया चतुर्भुज स्थान की नतृकी चंदा खातून के यहां शनिवार की शाम को मनीष नाम का एक युवक मुजरा सुनने पहुंचा. मनीष यहां एक-दो माह पर मुजरा सुनने आया करता था. उसने अपना घर अखाड़ाघाट बताया था. नर्तकी को मनीष ने अपने आपको मार्बल का व्यवसायी बताया था. नर्तकी चंदा को अपने मकान में मार्बल लगवाना था. मनीष को चंदा ने मार्बल के लिए कहा. मनीष कमरा देखने के बहाने पलंग के दराज से करीब पांच लाख के गहनों की चोरी कर ली. चंदा ने पुलिस को दिये आवेदन में तीन सोने की चेन, दो कान का झुमका व एक हार के चोरी जाने की शिकायत की है. पुलिस इस मामले की प्राथमिकी कर जांच प्रारंभ कर दी है.
मुजरा सुनने आये युवक ने नर्तकी के गहने उड़ाये
– मार्बल लगाने के नाम पर घर देखने के दौरान चुराये गहने – नतृकी ने मिठनपुरा थाने में की शिकायतवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर के रेड लाइट एरिया में नर्तकी के कोठे पर मुजरा सुनने पहुंचा युवक मनीष कुमार ने उसके गहनों की चोरी कर ली. इस मामले में नतृकी ने मिठनपुरा थाने में लिखित शिकायत […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है