वोकेशनल कोर्स में होगा सीधे नामांकन

मुजफ्फरपुर: टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज में बीसीस व बीबीए कोर्स में नामांकन के लिए अब प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं होगी. बीआरए बिहार विवि प्रशासन ने सीट से कम आवेदन के आधार पर वहां सीधे नामांकन की अनुमति दे दी है. इसके साथ ही एमजेके कॉलेज बेतिया के सीएनडी कोर्स में भी इसी आधार पर बिना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2013 8:42 AM

मुजफ्फरपुर: टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज में बीसीस व बीबीए कोर्स में नामांकन के लिए अब प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं होगी. बीआरए बिहार विवि प्रशासन ने सीट से कम आवेदन के आधार पर वहां सीधे नामांकन की अनुमति दे दी है. इसके साथ ही एमजेके कॉलेज बेतिया के सीएनडी कोर्स में भी इसी आधार पर बिना प्रवेश परीक्षा के ही नामांकन की अनुमति प्रदान की गयी है.

यह जानकारी कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला ने दी. टीपी वर्मा कॉलेज में बीसीए व बीबीए की 50-50 व एमजेके कॉलेज बेतिया में सीएनडी में इतनी ही सीटें निर्धारित है.

विदित हो कि बीआरए बिहार विवि के कॉलेजों में पढ़ाये जाने वाले वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए गत 15 जुलाई को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था. लेकिन इस दौरान पूर्वी चंपारण के कई इलाकों में बाढ़ का पानी फैला होने के कारण कॉलेज प्रशासन की मांग पर वहां परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी. वहीं एमजेके कॉलेज बेतिया में प्रवेश परीक्षा की तिथि को लेकर गफलत के कारण उक्त तिथि के बाद भी आवेदन आमंत्रित किये गये. बाद में कॉलेज प्रशासन ने आवेदन के आधार पर विवि प्रशासन से नामांकन की अनुमति मांगी थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version