तस्करी के 100 गायों व बछड़ों को गोशाला पहुंचाया
मुजफ्फरपुर.सरैया थाना क्षेत्र से गुजर रहे गायों व बछड़ों से लदे चार ट्रकों में से इसे मुक्त 100 गायों व बछड़ों को मुजफ्फरपुर गोशाला में डाला गया. विहिप के ग्रामीण जिलाध्यक्ष कुंदन कुमार ने कहा कि भाजपा नेता चंद्र किशोर पराशर की ओर से सूचना देने पर एसएसपी ने संज्ञान लिया. श्री कुंदन ने कहा […]
मुजफ्फरपुर.सरैया थाना क्षेत्र से गुजर रहे गायों व बछड़ों से लदे चार ट्रकों में से इसे मुक्त 100 गायों व बछड़ों को मुजफ्फरपुर गोशाला में डाला गया. विहिप के ग्रामीण जिलाध्यक्ष कुंदन कुमार ने कहा कि भाजपा नेता चंद्र किशोर पराशर की ओर से सूचना देने पर एसएसपी ने संज्ञान लिया. श्री कुंदन ने कहा कि तस्करी के गायों को पकड़ने में बजरंग दल के संयोजक संतोष रंजन, विहिप महामंत्री मनीष वर्मा, धर्मेंद्र कुमार, विकास कुमार सहित कई लोगों की भूमिका रही.