पंकज पटवारी बने रौट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष

फोटो माधवक्लब की ओर से आयोजित समारोह में नयी कार्यकारिणी की घोषणापुराने अध्यक्ष हमजा हाशमी ने कॉलर पहना कर पंकज को दिया पदभारमुजफ्फरपुर : रौट्रेक्ट क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर ने रविवार को रामदयालु स्थित एक रेस्टोरेंट में 29वां मंडल रौट्रेक्ट सम्मेलन किया. कार्यक्रम में निवर्तमान रौट्रेक्ट प्रतिनिधि ने नये मंडल रौट्रेक्ट प्रतिनिधि सेक्टर एसएम साहिल को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 9:05 PM

फोटो माधवक्लब की ओर से आयोजित समारोह में नयी कार्यकारिणी की घोषणापुराने अध्यक्ष हमजा हाशमी ने कॉलर पहना कर पंकज को दिया पदभारमुजफ्फरपुर : रौट्रेक्ट क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर ने रविवार को रामदयालु स्थित एक रेस्टोरेंट में 29वां मंडल रौट्रेक्ट सम्मेलन किया. कार्यक्रम में निवर्तमान रौट्रेक्ट प्रतिनिधि ने नये मंडल रौट्रेक्ट प्रतिनिधि सेक्टर एसएम साहिल को कॉलर पहना कर पदभार सौंपा. साथ ही रौट्रेक्ट क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर के 2015-16 के नये सत्र की टीम ने पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान अध्यक्ष हमजा हाशमी ने नये सत्र के अध्यक्ष पंकज कुमार पटवारी को कॉलर पहना कर पदभार ग्रहण कराया. मौके पर श्री पटवारी ने नये टीम की घोषणा की. जिसमें सचिव अश्ति सुलतानिया, उपाध्यक्ष अंचित संभव, सचिव अंकित, सह सचिव दिलशाद, संपादक हितेश व गौतम अग्रवाल, सौरभ श्रीवास्तव, मनीष हर्ष वैभव को निदेशक नियुक्त किया गया. कार्यक्रम में मंडल रौट्रेक्ट की ओर से विभिन्न क्लबों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर आसमां बैंड ने प्रस्तुति की. समारोह में डीजीएन विवेक कुमार, आर भरत, संजीव ठाकुर, गौतम केजरीवाल, वैभव ठाकुर, रिशिका चौधरी, डॉ एचएन भारद्वाज, प्रतीक, आनंद चाचान, मनीष पेचरीवाल मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version