जेलकर्मियों से पूछताछ
मोतिहारी. केन्द्रीय कारा मोतिहारी के कक्षपाल रविन्द्र राय हत्याकांड में नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने आज देर शाम जेल के कर्मियों से पूछताछ की. इसके बाद डयूटी रजिस्टर व अन्य पंजी जांच के लिए नगर थाना लाये.एएसपी पी के मंडल ने बताया कि पूर्व में छतौनी में जेल के सुरक्षा गार्ड पर हुई गोलीबारी से […]
मोतिहारी. केन्द्रीय कारा मोतिहारी के कक्षपाल रविन्द्र राय हत्याकांड में नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने आज देर शाम जेल के कर्मियों से पूछताछ की. इसके बाद डयूटी रजिस्टर व अन्य पंजी जांच के लिए नगर थाना लाये.एएसपी पी के मंडल ने बताया कि पूर्व में छतौनी में जेल के सुरक्षा गार्ड पर हुई गोलीबारी से भी जोड़ कर घटना की जांच की जा रही है.उन्होंने कहा कि इस घटना में जेलकर्मी व बंदियों के भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता.