जिले को मिला बाग लगाने का लक्ष्य

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. जिले को बाग लगाने का लक्ष्य मिला है. किसान आम, लीची, पपीता व केला की खेती करेंगे. उद्यान निदेशालय ने जिले को 35 हेक्टेयर में आम, 50 हेक्टेयर में लीची, 40 हेक्टेयर में टिश्यू कल्चर केला व 20 हेक्टेयर में पपीता की खेती का लक्ष्य दिया है. लीची का पौधा लगाने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 10:05 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. जिले को बाग लगाने का लक्ष्य मिला है. किसान आम, लीची, पपीता व केला की खेती करेंगे. उद्यान निदेशालय ने जिले को 35 हेक्टेयर में आम, 50 हेक्टेयर में लीची, 40 हेक्टेयर में टिश्यू कल्चर केला व 20 हेक्टेयर में पपीता की खेती का लक्ष्य दिया है. लीची का पौधा लगाने का लक्ष्य 10 हेक्टेयर बढ़ा दिया. जिले में दो फसलों को पहली बार लगाने का लक्ष्य दिया है. किसान पपीता व टिश्यू कल्चर केले की पहली बार सरकारी मदद से खेती करेंगे. सहायक उद्यान निदेशक राधे श्याम ने बताया कि आम व लीची एक हेक्टेयर में लगाने के लिए किसान को 40 हजार रुपये दिये जायेंगे. पौधा खरीद के बाद बची राशि को तीन भाग में दिया जायेगा. पहली बार 60 प्रतिशत, दूसरी 20 प्रतिशत व तीसरी बार 20 प्रतिशत राशि दी जायेगी. पपीता व टिश्यू कल्चर की खेती पर पहले किसान खर्च करेंगे. उसके बाद विभाग एकमुश्त भुगतान करेगा. हालांकि, कितना खर्च करना है इसका गाइड लाइन अभी सरकार से नहीं मिला है. पपीता का पौधा तैयार कर किसानों को समस्तीपुर के पूसा दीघरा स्थित ग्रीन लैंड बायो प्लांटेशन आपूर्ति करेगा. टिश्यू कल्चर केला का पौधा द एनर्जी एंड द रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टेरी) मुशहरी में तैयार करेगा. यही से किसान पौधा लेंगे.

Next Article

Exit mobile version