फोटो :: वियर्ड ग्रुप कंपनी के पीडि़त अनशन पर

फोटो दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुरवियर्ड ग्रुप ऑफ कंपनी के पीडि़त सदस्यों ने वियर्ड ग्रुप ऑफ कंपनीज पीडि़त समिति का गठन किया है, जिन्होंने न्याय की मांग को लेकर रविवार को संयुक्त भवन परिसर स्थित मंदिर के समीप धरना दिया. समिति संयोजक प्रमोद कुमार ने बताया कि अगर हमलोगों को न्याय नहीं मिला तो वह 27 जुलाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 1:05 AM

फोटो दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुरवियर्ड ग्रुप ऑफ कंपनी के पीडि़त सदस्यों ने वियर्ड ग्रुप ऑफ कंपनीज पीडि़त समिति का गठन किया है, जिन्होंने न्याय की मांग को लेकर रविवार को संयुक्त भवन परिसर स्थित मंदिर के समीप धरना दिया. समिति संयोजक प्रमोद कुमार ने बताया कि अगर हमलोगों को न्याय नहीं मिला तो वह 27 जुलाई को प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष आमरण अनशन करेंगे. इन्होंने बताया कि ये सभी न्याय के लिए सभी उच्च अधिकारियों से गुहार लगा चुके है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तब जाकर इन्होंने एक दिन का सांकेतिक धरना प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष दिया और चुनाव घोषणा के कारण स्मार पत्र सौंपा था. लेकिन अभी तक किसी कार्रवाई से इनलोगों को अवगत नहीं कराया गया. जिसको लेकर इन्होंने पुन 27 को आमरण अनशन का निर्णय लिया है. जिसके आलोक में आयुक्त को ज्ञापन सौंप चुके है. जिसमें आयुक्त से गुहार लगाई है कि आम लोगों का पैसा ठगने वाले इस कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए आम जनता के निवेश किये हुए पैसा को लौटाया जाये. धरना पर अरूण कुमार, सकलदेव राय, कमलेश्वरी देवी, बालेश्वर कुमार, जितेंद्र पासवान, नंद किशोर शर्मा, राजेश कुमार सोनी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version