आदर्श विवाह को अपनाकर दहेज प्रथा का बष्किार करें : किंजल्क
फोटो भी हैसंवाददाता, मुजफ्फरपुर जन नायक कर्पूरी ठाकुर जागरण मोर्चा की ओर से रविवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ निशींद्र किंजल्क ने कहा कि कर्पूरी जी के आदर्शो पर चलने की जरूरत है. उन्होंने लोगों को जन नायक कर्पूरी ठाकुर के आदर्शो पर चलने का संकल्प दिलाया. बिहार बाल अधिकार […]
फोटो भी हैसंवाददाता, मुजफ्फरपुर जन नायक कर्पूरी ठाकुर जागरण मोर्चा की ओर से रविवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ निशींद्र किंजल्क ने कहा कि कर्पूरी जी के आदर्शो पर चलने की जरूरत है. उन्होंने लोगों को जन नायक कर्पूरी ठाकुर के आदर्शो पर चलने का संकल्प दिलाया. बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ किंजल्क ने कहा कि एक-एक बच्चे को शिक्षित करना चाहिए. बच्चों व नौजवान गुटखा व कई प्रकार की नशा के आदि होते जा रहे है. उसका बहिष्कार किया जाना चाहिए. ऐसे लोगों को नशा सेवन के विरूद्ध संकल्प दिलाने की जरूरत है. उन्होंने अत्यंत पिछड़ा वर्ग के दर्जनों हुनरमंद जातियों से एकजुट होकर शिक्षित व सशक्त समाज बनाने का आह्वान किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद साह, संचालन लखींद्र महतो व आगत अतिथियों का स्वागत खुटाही पंचायत के मुखिया उषा देवी ने किया. इस अवसर पर अधिवक्ता रतींद्र किंजल्क, राम बाबू साह, मधुलाल महतो, अवधेश ठाकुर, नारायण साह, राज कुमार साह, राजू गुप्ता, राम एकबाल प्रसाद, वसंत साह, राम देव ठाकुर, हरेंद्र ठाकुर ने भी अपने विचार व्यक्त किये है.