9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़की को खोजने के बजाय पुलिस मांग रही सर्टिफिकेट

मुजफ्फरपुर : बालूघाट के इंटर की एक छात्र शनिवार की शाम से ही गायब है. छात्र अपने घर से कोचिंग के लिए निकली थी, लेकिन लौट कर फिर घर वापस नहीं आयी. छात्र के परिजन ने इस मामले में नगर थाने में दलदली बाजार के एक युवक नीशु पर छात्र को भगा ले जाने का […]

मुजफ्फरपुर : बालूघाट के इंटर की एक छात्र शनिवार की शाम से ही गायब है. छात्र अपने घर से कोचिंग के लिए निकली थी, लेकिन लौट कर फिर घर वापस नहीं आयी. छात्र के परिजन ने इस मामले में नगर थाने में दलदली बाजार के एक युवक नीशु पर छात्र को भगा ले जाने का आरोप लगाया है.
छात्र की बरामदगी में पुलिस ने अभी तक कोई खास सफलता नहीं पायी है. हालांकि, छात्र के पिता व मामा लगातार नीशु का पीछा कर रहें हैं. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्यों की इति श्री कर ली है.
छात्र की मां ने पुलिस से लगायी गुहार
छात्र की मां रविवार को भी नगर थाने में पहुंच कर अपने पुत्री के बरामदगी की गुहार लगायी. लेकिन किसी पुलिस पदाधिकारियों को उसकी हालात पर दया नहीं आयी. पुलिस पदाधिकारी गायब छात्र की मां को थानाध्यक्ष के आने का इंतजार करने की सलाह दी. शनिवार को उनकी लिखित आवेदन को ओडी पदाधिकारी ने निकाला. छात्र की मां बार-बार वैशाली पुलिस को खबर करने को कह रही थी. नगर थाना पुलिस ने वैशाली थाने के किसी पुलिस पदाधिकारी का नंबर नहीं होने का बहाना बनाया.
थाने के एक पुलिस पदाधिकारी ने छात्र की मां को उसका आयु प्रमाण पत्र देने की नसीहत दे डाली. थक हारकर महिला अपने घर चली गयी. एक समाचार पत्र के संवाददाता के पूछने पर महिला ने कुछ नहीं बताया लेकिन उनके साथ आये एक युवक ने कहा कि बताने से क्या फायदा. जहां से समस्या का समाधान होना है वहीं जब कोई सुनने वाला नहीं है तो अन्य किसी को अपनी व्यथा सुनाने से क्या होगा. थाने में उपस्थित एक बुजुर्ग ने महिला को वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलने की राय दी.
पिता व मामा कर रहे हैं नीशु का पीछा
छात्र के गायब होने के बाद से ही उसके परिजन उसके तलाश में लग गये हैं. छात्र के पिता ने नीशु के परिजनों से जानकारी प्राप्त कर रविवार की सुबह चकिया में उसकी तलाश की. चकिया में उन्हें जानकारी मिली कि नीशु एक छात्र के साथ मोटरसाइकिल से केसरिया की ओर गया है.
इसके बाद छात्र के पिता व मामा केसरिया की ओर गये. केसरिया चौक पर नीशु व छात्र ने जिस दुकान में नास्ता किया था, वहां से इन्हें उनके वैशाली की ओर जाने की जानकारी मिली. दोनों उसकी तलाश में वैशाली के रास्ते हो लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें