युवक पर हनुमानी छीनने का आरोप -रविवार से थी युवक की तलाश फोटो दीपकमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पुलिस लाइन के समीप सोमवार की दोपहर चैन छीनतई के आरोपित युवक की लोगों ने जम कर धुनाई कर दी. सूचना पर पहुंचे अहियापुर थाना के जमदार लक्ष्मण राम ने जख्मी युवक को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया है. युवक की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर निवासी बृजमोहन चौबे के पुत्र चंदन चौबे के रूप में हुई है. इस बावत कोल्हुआ सतसंगनगर निवासी निशांत कुमार ने थाना में आवेदन दिया है. बताया है कि रविवार की सुबह दस बजे युवक उसके घर आया था. उसने उससे चाकू दिखा कर हनुमानी छीन लिया. आरोपित चंदन ने बताया कि बह गुजरात में मजदूरी करता है. डेढ़ माह पूर्व घर आया था. सुबह काम से पुलिस लाइन आया था. उसी दौरान चोर-चोर की हल्ला कर उसकी पिटाई कर दी गयी.
अहियापुर में युवक की धुनाई
युवक पर हनुमानी छीनने का आरोप -रविवार से थी युवक की तलाश फोटो दीपकमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पुलिस लाइन के समीप सोमवार की दोपहर चैन छीनतई के आरोपित युवक की लोगों ने जम कर धुनाई कर दी. सूचना पर पहुंचे अहियापुर थाना के जमदार लक्ष्मण राम ने जख्मी युवक को इलाज के लिए […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है