सड़क निर्माण नहीं हुआ तो सड़क पर उतरेंगे लोग
– लोजपा उपाध्यक्ष ने सड़क निर्माण के लिए डीएम को दिया आवेदन मुजफ्फरपुर. भगवानपुर ओवर ब्रिज के नीचे माड़ीपुर से भगवानपुर जाने वाली सड़क की जर्जर स्थिति के बारे लोजपा व दलित सेना के उपाध्यक्ष कुमोद पासवान ने डीएम को आवेदन देकर जानकारी दी. आवेदन में बताया गया है कि माड़ीपुर से बीबीगंज गुमटी तक […]
– लोजपा उपाध्यक्ष ने सड़क निर्माण के लिए डीएम को दिया आवेदन मुजफ्फरपुर. भगवानपुर ओवर ब्रिज के नीचे माड़ीपुर से भगवानपुर जाने वाली सड़क की जर्जर स्थिति के बारे लोजपा व दलित सेना के उपाध्यक्ष कुमोद पासवान ने डीएम को आवेदन देकर जानकारी दी. आवेदन में बताया गया है कि माड़ीपुर से बीबीगंज गुमटी तक सड़क में गड्ढ़े हो गये है. इस मार्ग से भगवानपुर, पताही, मधुबन, श्ुाभकंरपुर, मुशहरी व मड़वन के हजारों लोग आते-जाते हैं. रास्ता खराब होने के कारण बीबीगंज गुमटी पर भी हर दिन जाम लगता है. जाम के कारण स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. भामा साह द्वार के पास भी यही स्थिति है. यहां पर कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की आशंका है. श्री पासवान ने डीएम से ओवर ब्रिज निर्माण कंपनी से बात कर जल्द सड़क निर्माण कराने के लिए निर्देश देने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि अगर कंपनी सड़क निर्माण का कार्य नहीं करती है तो जनता सड़क पर उतरने के लिए मजबूर हो जायेगी.