काली मंदिर फीडर से बिजली नहीं
मुजफ्फरपुर. काली मंदिर 11 केवी फीडर से उपभोक्ताओं को दिन के 11 बजे से शाम के पांच बजे तक बिजली नहीं मिलेगी. साथ ही एसकेएमसीएच जीरोमाइल 11 केवी फीडर से 11 से एक बजे तक बिजली की आपूर्ति नहीं होगी. दोनों फीडरों को शट डाउन में रखा जायेगा. इन स्थानों पर एबी केबल लगाने का […]
मुजफ्फरपुर. काली मंदिर 11 केवी फीडर से उपभोक्ताओं को दिन के 11 बजे से शाम के पांच बजे तक बिजली नहीं मिलेगी. साथ ही एसकेएमसीएच जीरोमाइल 11 केवी फीडर से 11 से एक बजे तक बिजली की आपूर्ति नहीं होगी. दोनों फीडरों को शट डाउन में रखा जायेगा. इन स्थानों पर एबी केबल लगाने का काम हो रहा है. यह जानकारी एस्सेल के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने दी.