20 जुलाई से हड़ताल पर जायेंगे निगम के एमआर कर्मी … निगम महत्वपूर्ण
– सेवा नियमित करने की मांग – स्टैंडिंग व निगम बोर्ड से रोस्टर की मंजूरी के बाद भी कार्रवाई नहीं संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को बार-बार आश्वासन मिलने के बाद भी उनकी सेवा नियमित नहीं किया जा रहा है. इससे कर्मियों में आक्रोश है. कर्मचारी अब आंदोलन की तैयारी में है. […]
– सेवा नियमित करने की मांग – स्टैंडिंग व निगम बोर्ड से रोस्टर की मंजूरी के बाद भी कार्रवाई नहीं संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को बार-बार आश्वासन मिलने के बाद भी उनकी सेवा नियमित नहीं किया जा रहा है. इससे कर्मियों में आक्रोश है. कर्मचारी अब आंदोलन की तैयारी में है. नगर निगम दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संघर्ष समिति के संयोजक अरुण कुमार सिंह ने नगर आयुक्त व मेयर को ज्ञापन सौंपा है. इसकी प्रति मुख्यमंत्री के साथ-साथ मानवाधिकार आयोग, कमिश्नर व डीएम को भी दिया है. कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें पिछले एक साल से आश्वासन मिल रहा है, जबकि कर्मियों की रोस्टर को सशक्त स्थायी समिति से लेकर बोर्ड तक ने मंजूरी दे दी है. सरकार के पास फाइल भेजा गया. अभी तक वहीं लंबित पड़ा है. कर्मचारियों ने कहा कि 20 जुलाई तक उनकी सेवा नियमित करने से संबंधित कोई फैसला नहीं हुआ, तो वे लोग अनिश्चित काल हड़ताल पर चले जायेंगे.