अचेतावथा में भरती लड़की की मौत
मुजफ्फरपुर. मीनापुर थाना क्षेत्र के जामीन मठिया गांव निवासी लाल मोहन सहनी के पुत्री बबीता कुमारी (15) को अचेतावस्था में सोमवार की दोपहर एसकेएमसीएच में भरती कराया गया. इलात के दौरान उसकी मौत हो गयी. मां फुल कुमारी देवी ने बताया की सुबह दस बजे के करीब बड़ा भगती मामा के घर से आयी थी. […]
मुजफ्फरपुर. मीनापुर थाना क्षेत्र के जामीन मठिया गांव निवासी लाल मोहन सहनी के पुत्री बबीता कुमारी (15) को अचेतावस्था में सोमवार की दोपहर एसकेएमसीएच में भरती कराया गया. इलात के दौरान उसकी मौत हो गयी. मां फुल कुमारी देवी ने बताया की सुबह दस बजे के करीब बड़ा भगती मामा के घर से आयी थी. आम खा कर वह सो गयी. उठने के बाद उसे दस्त होने लगा व मुंह से सफेद झाग निकलने लगा. उसे लेकर ओझा के पास गयी. हालत बिगड़ते देख उसे एसकेएमसीएच ले आये.