गोली मार 35 वर्षीय युवक की हत्या
फोटो माधव मुजफ्फरपुर. भगवानपुर थाना क्षेत्र के डुमरी में नीतीश कुमार नामक व्यक्ति को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने घायल नीतीश को एसकेएमसीएच में भरती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद उसके जेब से पहचान पत्र बरामद किया […]
फोटो माधव मुजफ्फरपुर. भगवानपुर थाना क्षेत्र के डुमरी में नीतीश कुमार नामक व्यक्ति को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने घायल नीतीश को एसकेएमसीएच में भरती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद उसके जेब से पहचान पत्र बरामद किया गया. उसकी पहचान नीतीश कुमार, घर पताही के रूप में की गयी है. पुलिस ने घटना स्थल पर से ऑटो व एक लावारिस मोटर साइकिल भी बरामद किया है, जिसे जब्त कर थाने ले आयी है. थानाध्यक्ष अंजनी कुमार झा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की शाम से ही नीतीश डुमरी स्थित एक शराब की दुकान के सामने ऑटो में बैठ कर अपने पांच साथियों के साथ शराब पी रहा था. इसी बीच आपस में विवाद हो गया और नीतीश पर किसी ने गोली चला दी. ऑटो के अंदर से गोली चलने की आवाज पर आसपास के दुकानदार दुकान बंद कर भाग निकले. स्थानीय लोगों ने बताया कि गोली चलने के बाद ऑटो में बैठे अन्य चार लोग भी भाग निकले. वहीं नीतीश ऑटो में ही छटपटाता रहा. स्थानीय लोगों ने सदर थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस पहुंच. नीतीश को इलाज के लिये एसकेएमसीएच ले गयी. इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी.