पानी समझ कर एसएसबी जवान ने पी ली एसिड
मुजफ्फरपुर. रक्सौल बॉडर पर तैनात 27 वर्षीय सब इंस्पेक्टर प्रेसित जिनीत ने पानी समझ कर एसिड पी ली. उसकी हालत बिगड़ने लगी. प्रेसित को इलाज के लिये अस्पताल में भरती कराया गया. हालात में सुधार नहीं होने पर उसे मोतिहारी अस्पताल में भरती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. देर रात एसएसबी […]
मुजफ्फरपुर. रक्सौल बॉडर पर तैनात 27 वर्षीय सब इंस्पेक्टर प्रेसित जिनीत ने पानी समझ कर एसिड पी ली. उसकी हालत बिगड़ने लगी. प्रेसित को इलाज के लिये अस्पताल में भरती कराया गया. हालात में सुधार नहीं होने पर उसे मोतिहारी अस्पताल में भरती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. देर रात एसएसबी के अन्य अधिकारियों ने उसे एसकेएमसीएच में भरती कराया. एसकेएमसीएच में इलाज के बाद यहां से भी प्रेसित को बेहतर इलाज के लिये पीएमसीएच रेफर कर दिया. प्रेसित के साथ आये जवानों ने बताया कि वह बॉडर पर ड्यूटी कर रहा था. इसी बीच प्रेसित को प्यास लगी और वह पानी पीने के लिये कैंप में आया. कैंप में एक बोतल में एसिड रखा हुआ था. प्रेसित ने एसिड की बोतल उठाई और पानी समझ पी लिया. हालांकि गला जलने के बाद वह शोर मचाया और कैंप से बाहर निकला. प्रेसित की आवाज सुन अन्य जवान भी वहां आ गये. जवानों ने जब बोतल की जांच की तो वह एसिड निकला. इसके जवानों ने उसे इलाज के लिये अस्पताल में भरती कराया.