10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयरसेल टावर बंद होने से उपभोक्ता परेशान

मुजफ्फरपुर: बकाये वेतन की मांग को लेकर एयरसेल कर्मी 13 से जिले के एयरसेल टावर बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इससे मोबाइल से एयरसेल का नेटवर्क गायब हो गया. एयरसेल के उपभोक्ता कहीं बात नहीं होने से दिन भर परेशान रहे. मोबाइल टावर कामगार यूनियन के सचिव अमरेंद्र कुमार ने कहा कि एयरसेल […]

मुजफ्फरपुर: बकाये वेतन की मांग को लेकर एयरसेल कर्मी 13 से जिले के एयरसेल टावर बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इससे मोबाइल से एयरसेल का नेटवर्क गायब हो गया.

एयरसेल के उपभोक्ता कहीं बात नहीं होने से दिन भर परेशान रहे. मोबाइल टावर कामगार यूनियन के सचिव अमरेंद्र कुमार ने कहा कि एयरसेल व जीटीएल टावर पर गार्ड का शोषण किया जा रहा है. इसकी शिकायत जनता दरबार में की गयी थी. श्रम विभाग में केस भी दर्ज किया गया था. लेकिन कहीं भी हमारी फरियाद नहीं सुनी गयी. एयरसेल के अधिकारियों ने आठ महीने का वेतन रोक रखा है.

साथ ही केस हटाने के लिए भी धमकाया जा रहा है. जब तक हमलोगों की मांगें नहीं मानी जायेगी, हमलोग हड़ताल नहीं तोड़ेंगे. हालांकि, एयसेल इस पूरे प्रकरण से अपना पल्ला झाड़ रही है. एयरसेल के बिहार झारखंड की पीआरओ रश्मि टंडन ने दिल्ली से फोन पर बताया कि एयरसेल को इससे कोई लेना देना नहीं है. एयरसेल का टावर जीडीएल व सीएनआइएल एजेंसी के जिम्मे हैं. यह उनके वर्करों के बीच की लड़ाई है. इसमें एयरसेल भागीदार नहीं है. लेकिन उपभोक्ताओं को जो परेशानी हो रही है, उससे हमें दुखी हैं. रश्मि से यह पूछे जाने पर कि एयरसेल का नेटवर्क कब तक ठीक होगा तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें