नवरत्नों के घर के आसपास भी साफ-सफाई नहीं, कैसे बढ़ेगा अभियान
मुजफ्फरपुर: प्रधानमंत्री के नवरत्नों में शुमार गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा के गन्नीपुर के चतुभरुज मार्ग स्थिति आवास के आसपास तभी साफ-सफाई का काम शुरू हुआ, जब राज्यपाल के शहर आने का कार्यक्रम तय हुआ. सफाई का काम नगर निगम की ओर से कराया गया. राज्यपाल की ओर से नामित स्वच्छता के नवरत्नों में एक […]
मुजफ्फरपुर: प्रधानमंत्री के नवरत्नों में शुमार गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा के गन्नीपुर के चतुभरुज मार्ग स्थिति आवास के आसपास तभी साफ-सफाई का काम शुरू हुआ, जब राज्यपाल के शहर आने का कार्यक्रम तय हुआ. सफाई का काम नगर निगम की ओर से कराया गया.
राज्यपाल की ओर से नामित स्वच्छता के नवरत्नों में एक डॉ तारण राय भी राज्यपाल आवास के पास ही रहती हैं, लेकिन दस दिन पहले डॉ राय के आवास के आसपास गंदगी पसरी थी, जब इस संबंध में डॉ राय से पूछा गया, तो उन्होंने कहा था कि स्वच्छता अभियान के बारे में मोहल्ले के लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
स्वच्छता अभियान की ये हकीकत परेशान करनेवाली है, लेकिन इससे मुंह नहीं मोड़ा जा सकता है. नवरत्नों में एक नाम ना छापने की शर्त पर कहते हैं, देखिये, अभियान में किसी का लगाव नहीं है, जिससे बात करिये वो टाल देता है. ऐसे में बिना सहयोग से इसे आगे कैसे बढ़ाया जा सकता है? वो कहते हैं कि अभियान का फ्लाप होना हमारी भी गलती है, लेकिन क्या कर सकते हैं? अभियान के नवरत्न डॉ वीरेंद्र किशोर माड़ीपुर जैसे पॉश इलाके में रहते हैं. इनके आवास के आसपास वो स्थिति नहीं है, जो शहर के अन्य स्थानों की है. वीरेंद्र किशोर के घर के आसपास भी कूड़ा-गंदगी व गंदा पानी लगा था. यहां झाड़ियां भी उग गयी हैं.