लग्जरी गाड़ी की सवारी करेंगे मेयर व डिप्टी मेयर
नोट लग्जरी गाड़ी का लोगों लगा सकते हैं. सिटी में डाला हुआ है. – तीन गाड़ी खरीदने को मिल चुकी है बोर्ड की मंजूरी – नगर आयुक्त के लिए भी खरीदी जायेगी नयी गाड़ी – फिलहाल किराये की गाड़ी पर चढ़ रहे हैं नगर आयुक्त संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम का इनकम बढ़ने के साथ मेयर, डिप्टी […]
नोट लग्जरी गाड़ी का लोगों लगा सकते हैं. सिटी में डाला हुआ है. – तीन गाड़ी खरीदने को मिल चुकी है बोर्ड की मंजूरी – नगर आयुक्त के लिए भी खरीदी जायेगी नयी गाड़ी – फिलहाल किराये की गाड़ी पर चढ़ रहे हैं नगर आयुक्त संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम का इनकम बढ़ने के साथ मेयर, डिप्टी मेयर व नगर आयुक्त की सुख-सुविधा बढ़ाने की कवायद शुरू हो गयी है. अब ये तीनों लोग लग्जरी गाड़ी की सवारी करेंगे. निगम बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद लग्जरी गाडि़यों की खरीदारी की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. मेयर वर्षा सिंह ने निगम बोर्ड का हवाला देते हुए नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा को पत्र लिखा है. मेयर ने नगर आयुक्त को जल्द से जल्द प्रशासनिक प्रक्रिया को पूरा करते हुए तीन लग्जरी गाड़ी की खरीदारी करने का निर्देश दिया है. हालांकि, कौन सी गाड़ी की खरीदारी होगी, यह अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन नगर आयुक्त ने बताया कि फिलहाल टाटा कंपनी की सफारी की खरीदारी करने पर मंथन चल रहा है. दो दिनों के अंदर में इस पर फैसला ले लिया जायेगा. बता दें कि सालों पुरानी गाड़ी होने के कारण मेयर व डिप्टी मेयर की गाड़ी हमेशा खराब ही रहती है. वहीं नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा फिलहाल किराये की गाड़ी पर चढ़ रहे हैं. इस पर नगर निगम का प्रत्येक माह अच्छा-खासा रकम खर्च हो रहा है.