पहले बेटी का अपहरण, अब बेटा हुआ अगवा

– 12 जुलाई को गया था कोचिंग, अबतक नहीं लौटा- परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका – कोर्ट में चल रहा है बेटी के अपहरण का मुकदमासंवाददाता, मुजफ्फरपुर पहले बेटी का अपहरण हुआ. किसी तरह न्यायालय में शरण लेने के बाद बेटी तो मिल गयी, लेकिन इसके बाद बेटा भी अगवा कर लिया गया. मामला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 10:08 PM

– 12 जुलाई को गया था कोचिंग, अबतक नहीं लौटा- परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका – कोर्ट में चल रहा है बेटी के अपहरण का मुकदमासंवाददाता, मुजफ्फरपुर पहले बेटी का अपहरण हुआ. किसी तरह न्यायालय में शरण लेने के बाद बेटी तो मिल गयी, लेकिन इसके बाद बेटा भी अगवा कर लिया गया. मामला अहियापुर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. चतुरसी थाना क्षेत्र की रहने वाली प्रेमशीला ने अहियापुर थाने में बेटे के अगवा होने की जानकारी देते हुए उसकी हत्या करने की बात कही है. थाना में की गयी शिकायत में उन्हांेने बताया कि सिवाई पट्टी थानाकांड संख्या 76/13 के अभियुक्त बसंत कुमार ने मेरी नाबालिग पुत्री प्रियंका (काल्पनिक नाम) का अपहरण कर लिया था. इस मामले में उसने 29 जून 2015 को न्यायालय में वैवाहिक वाद संख्या दाखिल किये हुए हैं. इसमें मेरी बेटी न्यायालय में उपस्थित हुई. इस दौरान न्यायालय मंे भी उसे जबरन उठाने का प्रयास किया गया. इसकी वजह से न्यायालय को पुलिस बुलानी पड़ी. उसी समय बसंत के परिजनों नेधमकी दी कि बेटी को नहीं उठा सके तो बेटे को उठा लेंगे. बताया कि मेरा बेटा गुलशन कुमार (12) रेसिडेंसियल मोनास्टिक इंग्लिश स्कूल साधुगाछी अखाड़ाघाट शेखपुरा में पांचवीं मंे पढ़ता है. 12 जुलाई को वह कोंचिग के लिए निकला था. उसके बाद उसका कोई पता नहीं चल सका. कहा, मेरे बेटे के अपहरण में बसंत कुमार के परिजनों का हाथ है. ये लोग मेरे बेटे की हत्या भी कर सकते हैं. बताया कि ये लोग न्यायालय परिसर व घर में घुसकर आये दिन धमकी भी देते रहते हैं. इसकी शिकायत 22 जून को अनुमंडलाधिकारी पूर्वी के न्यायालय में दाखिल करायी जा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version