वैशाली एक्सप्रेस में लगी आग, बोगी से निकला धुआं
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबरौनी से नई दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस की एसी बोगी में मंगलवार को आग लग गई. बोगी से धुआं निकलने लगी. एस 1 व 2 ज्वाइंट बोगी में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर आरपीएफ, कैरेज के अभियंता व स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबरौनी से नई दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस की एसी बोगी में मंगलवार को आग लग गई. बोगी से धुआं निकलने लगी. एस 1 व 2 ज्वाइंट बोगी में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर आरपीएफ, कैरेज के अभियंता व स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. आग पर काबू पाकर स्थिति को नियंत्रित किया. इसके बाद वैशाली एक्सप्रेस को हाजीपुर के लिए रवाना किया गया. जानकारी के अनुसार, वैशाली एक्सप्रेस बरौनी से दिल्ली जा रही थी. इस दौरान प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर खड़ी हुई. इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से एसी बोगी में आग लग गई. बोगी में सवार करीब 50 लोगों की सांसें थम गई थी. जान पर आफत बन गई. अफरा-तफरी के बीच यात्री बोगी खाली कर प्लेटफॉर्म के सुरक्षित स्थान पर चले. इसके बाद अभियंताओं ने बिजली को सही किया. लोगों का कहना है रेलवे की लापरवाही लगातार उजागर हो रही है. यात्रियों की सुरक्षा का फिक्र रेलवे को नहीं है. आये दिन घटना घटती रहती है. तार टूटना, आग लगना, शॉर्ट सर्किट होना रेलवे के लिए मामूली बात हो गई है.