अचेतावस्था में भरती युव की मौत
मुजफ्फरपुर. सकड़ा थाना के मुरौल निवासी स्व.हरदेव सिंह के पुत्र नंदकिशोर सिंह(30)की मौत मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान हो गयी. युवक को सोमवार की देर रात उसे बहोशी के हालत में भरती कराया गया था. इस बाबत मेडिकल ओपी पुलिस को युवक के ससुर हरिचंद्र सिंह बयान दर्ज कराया है. उसने बताया कि रात […]
मुजफ्फरपुर. सकड़ा थाना के मुरौल निवासी स्व.हरदेव सिंह के पुत्र नंदकिशोर सिंह(30)की मौत मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान हो गयी. युवक को सोमवार की देर रात उसे बहोशी के हालत में भरती कराया गया था. इस बाबत मेडिकल ओपी पुलिस को युवक के ससुर हरिचंद्र सिंह बयान दर्ज कराया है. उसने बताया कि रात को नसा की हालत में घर आया था. साने के बाद वह छटपटाने लगा. वहां से लेकर एसकेएमसीएच में भरती कराया.इमरजेंसी में तैनात चिकित्सकों ने बताया कि युवक की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है.