कुढ़नी में एकता परिषद की पदयात्रा

फोटो:::::::कुढ़नी. एकता परिषद उत्तर बिहार की कुढ़नी इकाई ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को हल्लाबोल जनप्रदर्शन के तहत पदयात्रा निकाली. तुर्की मेला गाछी से पदयात्रा प्रखंड मुख्यालय पहुंच सभा में तब्दील हो गई. नेतृत्व विजय गोरैया ने किया. सभा को संबोधित करते हुए विधानसभा संयोजक राम लखेंद्र प्रसाद ने कहा कि सरकार लोगों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 11:08 PM

फोटो:::::::कुढ़नी. एकता परिषद उत्तर बिहार की कुढ़नी इकाई ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को हल्लाबोल जनप्रदर्शन के तहत पदयात्रा निकाली. तुर्की मेला गाछी से पदयात्रा प्रखंड मुख्यालय पहुंच सभा में तब्दील हो गई. नेतृत्व विजय गोरैया ने किया. सभा को संबोधित करते हुए विधानसभा संयोजक राम लखेंद्र प्रसाद ने कहा कि सरकार लोगों के साथ छलावा कर रही है. खाद्य सुरक्षा, बिजली, सड़क, शिक्षा मेें व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार है. उन्होंने शिक्षित व अप्रशिक्षित युवक युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की. मौके पर शिवनाथ पासवान, रामशिला, मंगल सिंह, विशेश्वर गुप्ता आदि मौजूद थे. कुढ़नी. थाना क्षेत्र के बलिया चौक से गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष रमण कुमार ने मंगलवार को चोरी की बाइक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान थाना क्षेत्र के जमीन कमतौल निवासी कबाड़ी दुकानदार दिलीप कुमार व मोहीनी निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दिलीप कुमार की बलिया चौक पर कबाड़ का दुकान है. विकास ने उसे पांच हजार में बगैर नंबर प्लेट की बाइक बेची थी. इसमें कई और अपराधी शामिल हो सकते हैं. विकास की निशानदेही पर वैशाली के बेलसर ओपी सहित कई अन्य इलाकों में छापेमारी जारी है.

Next Article

Exit mobile version