सकरा में पीसीसी सड़क फटने से दहशत
सकरा. प्रखंड के सकरा बाजीद गांव में पूर्व मुखिया बिनोद पोद्दार के घरके निकट मंगलवार को पीसीसी सड़क के गहरा दरार आ गया. ग्र्रामीणों के अनुसार दरार फैल रहा है. इससे आसपास के गांव के लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है. ग्रामीण विरेंद्र पोद्दार ने बताया कि पहले सड़क में अलगाव हुआ. फिर दरार […]
सकरा. प्रखंड के सकरा बाजीद गांव में पूर्व मुखिया बिनोद पोद्दार के घरके निकट मंगलवार को पीसीसी सड़क के गहरा दरार आ गया. ग्र्रामीणों के अनुसार दरार फैल रहा है. इससे आसपास के गांव के लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है. ग्रामीण विरेंद्र पोद्दार ने बताया कि पहले सड़क में अलगाव हुआ. फिर दरार आ गया. इसके बाद दरार फैलने लगा. उन्होंने अत्यधिक गर्मी को इसका कारण बताया. वहीं कई लोग इसे प्रकृति में हो रहे बदलाव को कारण मान रहे हैं. वहीं कुछ लोग के अनुसार जमीन के अंदर गैस निकलने के कारण सड़क में दरार आया है.