बरामद लड़की का न्यायालय में बयान दर्ज
मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थाना के मालीघाट से 16 जून को अपहृत 23 वर्षीय छात्रा कविता (काल्पनिक नाम) को पुलिस ने मंगलवार को एसडीजेएम अंजू सिंह के न्यायालय में प्रस्तुत किया. एसडीजेएम के आदेश पर न्यायायिक दंडाधिकारी एस के त्रिपाठी ने कविता के 164 के बयान दर्ज कर उसे सीलबंद लिफाफे में एसडीजेएम के न्यायालय में भेज […]
मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थाना के मालीघाट से 16 जून को अपहृत 23 वर्षीय छात्रा कविता (काल्पनिक नाम) को पुलिस ने मंगलवार को एसडीजेएम अंजू सिंह के न्यायालय में प्रस्तुत किया. एसडीजेएम के आदेश पर न्यायायिक दंडाधिकारी एस के त्रिपाठी ने कविता के 164 के बयान दर्ज कर उसे सीलबंद लिफाफे में एसडीजेएम के न्यायालय में भेज दिया है. पुलिस ने सोमवार को न्यायालय परिसर से कविता को बरामद किया था . छात्रा को उसके किरायेदार सोनू भगत ने ही अपहृत कर लिया था. इस मामले में कविता के पिता ने मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में सोनू सहित चार लोगों पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.