मुखिया के हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए आईजी व डीएम से गुहार
– दस दिनों के अंदर गिरफ्तारी नहीं होने पर करेंगे आंदोलन – मुखिया के परिवार के लोंगों को मिल रही है धमकी – भाजपा नेता सह नोफेड के डायरेक्टर अशोक ठाकुर ने अधिकारियों से मिलकर दी जानकारी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मोतीपुर के हरदी पंचायत की मुखिया राधा देवी के हत्यारे के गिरफ्तारी के लिए मंगलवार […]
– दस दिनों के अंदर गिरफ्तारी नहीं होने पर करेंगे आंदोलन – मुखिया के परिवार के लोंगों को मिल रही है धमकी – भाजपा नेता सह नोफेड के डायरेक्टर अशोक ठाकुर ने अधिकारियों से मिलकर दी जानकारी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मोतीपुर के हरदी पंचायत की मुखिया राधा देवी के हत्यारे के गिरफ्तारी के लिए मंगलवार को एक शिष्टमंडल आइजी पारसनाथ व डीएम अनुपम कुमार से मिले. शिष्टमंडल में भारत सरकार के नोफेड के निदेशक अशोक ठाकुर, मृतका मुखिया के पति राकेश सिंह के साथ दर्जनों पंचायत प्रतिनिधि शामिल थे. इनलोगों ने आइजी व डीएम से मिलकर हत्याकांड में शामिल अपराधियों को दस दिनों के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की है. भाजपा नेता अशोक ठाकुर ने कहा कि अगर पुलिस अपराधियों को तय समय अवधि में गिरफ्तार नहीं करती है तो अब लोग आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे. मुखिया पति राकेश सिंह ने कहा कि अपराधी उनके परिजनों को धमकी दे रहे हैं वहीं पुलिस भी इस कांड में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बजाय पीडि़त परिवार व इनसे जुड़े लोगों को ही परेशान कर रही है. मुखिया राधा देवी की हत्या 19 मई को उनके दादर स्थित आवास पर अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी. दर्ज प्राथमिकी में मुखिया पति राकेश सिंह ने बताया था कि घटना के वक्त उनकी पत् नी राधा देवी मकान पर कार्य करा रही थी. वे उस समय अपनी जेसीबी मशीन को बनवाने के लिए घर से बाहर गये हुए थे. एक घंटा बाद जब वे घर लौटे तो देखा कि उनके घर से चार हथियार बंद मोटरसाइकिल सवार भागे जा रहे थे. जब वे घर के अंदर घुसे तो देखा कि राधा देवी खुन से लथपथ पड़ी थी.