पुरस्कार पाकर खिल उठा पाठकों का चेहरा

संवाददाता, मुजफ्फरपुर.प्रभात खबर की ओर से पाठकों के लिए लकी ड्रा और स्वर्ण वर्षा उपहार योजना के तहत सोने और चांदी का सिक्का सहित अन्य उपहार मिलने के बाद पाठकों के चेहरे खिल उठे. वे प्रसन्नता से प्रभात खबर की इस योजना की तारीफ करने से अपने को रोक नहीं पाएं. पाठकांे ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 2:07 AM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर.प्रभात खबर की ओर से पाठकों के लिए लकी ड्रा और स्वर्ण वर्षा उपहार योजना के तहत सोने और चांदी का सिक्का सहित अन्य उपहार मिलने के बाद पाठकों के चेहरे खिल उठे. वे प्रसन्नता से प्रभात खबर की इस योजना की तारीफ करने से अपने को रोक नहीं पाएं. पाठकांे ने कहा कि प्रभात खबर हमेशा खबरों की गुणवत्ता के साथ-साथ पाठकों को समय-समय पर उपहार भी देता है. कनौली खादी भंडार चौक स्थित हरि ओम जनरल स्टोर्स के रामभरोस मंडल को सोने का सिक्का, प्रोफेसर कालोनी के सुनील कुमार सिंह को सोने का सिक्का प्रभात खबर की तरफ से मिला. वहीं सिकंदपुर न्यू एरिया घी सेंटर की संुदर देवी अग्रवाल को चांदी का सिक्का मिला. इसी तरह दर्जनों पाठकों को आकर्षक उपहार दिया गया.

Next Article

Exit mobile version