23 को गोल्ड मेडल 132 को पीएचडी
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में आठ माह के अंदर दूसरी बार दीक्षांत समारोह हुआ. मिठनपुरा स्थित आम्रपाली ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में 23 पीजी टॉपरों को गोल्ड मेडल, 132 को पीएचडी की उपाधि, दो को डीएससी, एक डीलिट व गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा को डीलिट् की मानद उपाधि दी गयी. गोल्ड मेडल के मामले […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में आठ माह के अंदर दूसरी बार दीक्षांत समारोह हुआ. मिठनपुरा स्थित आम्रपाली ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में 23 पीजी टॉपरों को गोल्ड मेडल, 132 को पीएचडी की उपाधि, दो को डीएससी, एक डीलिट व गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा को डीलिट् की मानद उपाधि दी गयी.
गोल्ड मेडल के मामले फिर छात्रओं ने बाजी मारी. समारोह में पीजी (2011-13) के 23 टॉपरों को गोल्ड मेडल दिया गया. इनमें 12 छात्रएं थी. 2013 नवंबर को आयोजित समारोह में स्नातक व पीजी के 49 टॉपरों को गोल्ड मेडल दिया गया था, तब छात्रओं की संख्या 32 थी. दीक्षांत समारोह में 132 शोधकर्ताओं को पीएचडी की उपाधि दी गयी. इनमें छात्रों की संख्या 74 रही. 14 नवंबर से 30 मई के बीच 58 छात्रओं ने विभिन्न विषयों में पीएचडी की उपाधि हासिल की. दो डीलिस व एक डीलिट की उपाधि पाने वालों की सूची में एक भी छात्र नहीं थी.
इस कमी को गोवा की राज्यपाल डॉ मृदुला सिन्हा ने पूरी कर दी. समारोह में उन्हें विवि की ओर से डीलिट की मानद उपाधि प्रदान की गयी. उन्हें यह सम्मान सूबे के राज्यपाल सह समारोह के अध्यक्ष केशरीनाथ त्रिपाठी ने दिया. पीजी अर्थशास्त्र टॉपर को दिया जाने वाला डॉ राम बिहारी मेमोरियल अवार्ड कुमारी मनीषा को मिला. इससे पूर्व कुलाधिपति केशरीनाथ त्रिपाठी, अति विशिष्ट अतिथि गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा, बीआरए बिहार विवि के कुलपति डॉ पंडित पलांडे व प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर दीक्षांत समारोह की शुरुआत की. इसमें शिक्षा मंत्री पीके शाही को भी शामिल होना था, लेकिन राजनीतिक व्यस्तता के कारण वे इसमें हिस्सा नहीं ले सके.
कुलसचिव ने प्रोसेशर का किया नेतृत्व
समारोह की शुरुआत प्रोसेशन के ऑडिटोरियम में प्रवेश के साथ हुई. इसका नेतृत्व कुलसचिव डॉ रत्नेश मिश्र कर रहे थे. हल्के हरे रंग का गाउन पहने कुलसचिव के हाथों में विवि का झंडा था. उनके पीछे क्रमश: लाल रंग का गाउन पहने कुलपति डॉ पंडित पलांडे, लाल रंग का गाउन पहने बिहार के राज्यपाल डॉ केशरीनाथ त्रिपाठी, काला रंग का गाउन पहने गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा, नीले रंग का गाउन पहने प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण, लाल रंग का गाउन पहने संकायाध्यक्ष, पर्पल रंग का गाउन पहने सिंडिकेट सदस्य, लाल रंग का गाउन पहने सीनेट सदस्य व लाल रंग का ही गाउन पहने एकेडमिक कौंसिल के सदस्य चल रहे थे.