बैरिया स्थित झाड़ी में बेहोश मिला युवक
पारू. स्थानीय थाना क्षेत्र क उस्ती गांव निवासी मो हनीफ का 30 वर्षीय पुत्र मो जयमूल बेहोशी अवस्था में बुधवार को बैरिया स्थित एक झाड़ी में पाया गया. मो जयमूल नागालैंड से ईद पर्व पर घर आ रहा था. लेकिन वह बैरिया में बेहोशी हालत में पाया गया. स्थानीय लोगों ने उसके पास से मिले […]
पारू. स्थानीय थाना क्षेत्र क उस्ती गांव निवासी मो हनीफ का 30 वर्षीय पुत्र मो जयमूल बेहोशी अवस्था में बुधवार को बैरिया स्थित एक झाड़ी में पाया गया. मो जयमूल नागालैंड से ईद पर्व पर घर आ रहा था. लेकिन वह बैरिया में बेहोशी हालत में पाया गया. स्थानीय लोगों ने उसके पास से मिले मोबाइल नंबर पर फोन का परिजन को इसकी जानकारी दी. तब परिजनों ने बैरिया से ला कर उसे स्थानीय पीएचसी में भरती कराया. यहां उसका इलाज चल रहा है. उसके होश में आने के बाद की घटना के कारणों का पता चल सकेगा. इस बाबत थानाध्यक्ष शफीर आलम ने बताया कि अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. देवरिया में किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास पारू. देवरिया थाना क्षेत्र के डुमरी परमानंदपुर में 15 वर्षीया किशोरी से मंगलवार की रात गांव के ही कुछ लोगों ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया. इस बाबत किशोरी ने देवरिया थाना में शिकायत दर्ज करायी है, जिसमें गांव के ही निजामुद्दीन साईं व मैनुद्दीन साईं को आरोपित किया है. किशोरी ने बताया है कि वे अपनी छोटी बहन के साथ शाम में शौच के लिए गयी थी. इसी क्रम में आरोपितों ने उसे जबरन झाड़ी में ले जाने का प्रयास किया. उनलोगों ने उसके मुंह पर गमछा भी बांध दिया. लेकिन छोटी बहन के शोर मचाने पर सभी आरोपित भाग गये. इस बाबत थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.